- मैच 20-20 ओवर के खेले जायेंगे।
- अंपायर व कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।
- अनुशासन के साथ क्रिकेट खेला जाएगा।
- किसी टीम के समर्थक द्वारा खेल में व्यवधान उत्पन्न करता है तो उस टीम को बाहर किया जाएगा
- सभी टीम खाश कर गाली गालोज का विशेष ध्यान रखें प्रति एक गाली पर 5 रन कम कर दिए जाएंगे।
- चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा ।
- प्रत्येक टीम समय का विशेष ध्यान रखें अन्यथा ओवरों में कटौती की जा सकती है।
- टीम आने से पहले कमेटी के सदस्य से संपर्क करें।
- एक खिलाड़ी एक ही टीम से खेल सकता है।
|
- विजेता पुरुस्कार रू 11000
- उप-विजेता पुरुस्कार रू 5000
- प्रत्येक मैच में हैट्रिक छक्के पर 201 रू ईनाम।
- प्रत्येक मैच में हैट्रिक चौके पर 101 रू ईनाम।
- प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच पर मेडल समिति द्वारा।
- फाईनल मैच में प्रथम बाल पर विकेट लेने पर 201 रू।
- फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच 501 रू व ट्रॉफी
- फाईनल मैच में शतक लगाने वाले को 501₹ दिया जाएगा।
- प्रत्येक टीम को फाइनल में सम्मानित किया जाएगा।
|